संगरूर में घर की छत गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, 2 लोग घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (संगरूर/पंजाब)

संगरूर: पंजाब के संगरूर में एक 30 साल पुराने घर की छत गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में परिवार के 2 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। छत गिरने के कारण हुए धमाके की आवाज से आसपास के लोग वहां पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत मलबे से परिवार के लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना संगरूर जिले के घराचों गांव की चेहल पत्ती की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार 30 साल पुराना यह घर चेहल पत्ती में रहने वाले अमरीक सिंह का है, जिसकी बीती देर रात छत गिर गई है। इस हादसे में अमरीक सिंह की बुजुर्ग मां जसपाल कौर, खुद अमरीक सिंह और हरजिंदर कौर मलबे के नीचे दब गए।

जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा तुरंत घायलों को मलबे से बाहर निकालकर संगरूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग जसपाल कौर की मौत हो गई। जबकि अमरीक सिंह और हरजिंदर कौर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Related posts

Breaking: गुरपतवंत पन्नू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने से छिड़ा विवाद

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA