जालंधर में बुजुर्ग दंपति से लूट, सोने की बालियां छीन हुए फरार

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला मॉडल टाउन से सामने आ रहा है। जहां बुजुर्ग दंपति से बाइक सवार लुटेरों ने लूट कर दी। ये वारदात थाने से महज 20 मीटर और पुलिस के हाईटेक नाके से मजह 25 मीटर की दूरी पर हुई। लुटेरों ने महिला के कान से सोने की बालियां लूट ली और फरार हो गए।

जानकारी देते हुए पीड़ित दरबारी लाल ने बताया कि वह मूल रूप से जालंधर हाइट्स पार्ट-2 के रहने वाले हैं। आज सुबह उन्होंने महाजन अस्पताल जाना था। जहां जहां पत्नी सुरिंदर कौर की आंखें दिखानी थी। वह अभी मॉडल टाउन मेन मार्केट के पास ही मौजूद थे कि इतने में बाइक पर सवार होकर लुटेरे आए और सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। बुजुर्गों के अनुसार आरोपी काले रंग के बाइक पर सवार होकर आए थे। और निक्कू पार्क की ओर तेजी से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है, पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

जालंधर की ग्रोवर कॉलोनी में चली गोली, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान की मौत

DC ने संभावित बाढ़ की रोकथाम के लिए जिले में चल रही तैयारियों का लिया जायजा

कपूरथला: पुलिस और बदमाशों में जमकर मुठभेड़, दोनों आरोपी गोली लगने से घायल