फगवाड़ा में ED की बड़ी कार्रवाई, मशहूर शुगर मिल पर Raid

दोआबा न्यूजलाइन

फगवाड़ा: पंजाब के कपूरथला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह मशहूर वाहिद संधर शुगर मिल सहित कई ठिकानों पर छापामारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीमें आज सुबह शहर की वाहिद संधर शुगर मिल, गोल्ड जिम और मिल मालिकों के कई ठिकानों पर रेड करने पहुंची। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। इस कार्रवाई से शहर में अफरा-तफरी का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले की जांच का हिस्सा है। क्योंकि लंबे समय से मिल मालिक जरनैल सिंह वाहद पर किसानों के लगभग 40 करोड़ रुपए से अधिक बकाया भुगतान न करने और सरकारी जमीन के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं। फिलहाल ईडी अधिकारियों की ओर से अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि यह रेड किस मामले में की गई है। लोग इसे आर्थिक अनियमितताओं और वित्तीय लेन-देन से जोड़कर भी देख रहे हैं।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट