पंजाब के इस सांसद के घर पर ED की रेड, विदेशी लेन-देन के कनेक्शन के तहत हुई कार्रवाई

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में आज सुबह ED ने फाइनेंसर हेमंत सूद और “आप” के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के चंडीगढ़ रोड हैम्पटन होम्स स्थित घर पर रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में भारत भूषण आशु का नाम आने के बाद ED ने इस मामले में जांच की। जिसमें ED के सामने कई विदेशी लेन-देन आए। इन विदेशी लेन-देन को हेमंत सूद से जोड़कर देखा जा रहा है।

अभी तक ED के किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल ED द्वारा लगातार राज्यसभा सांसद अरोड़ा और हेमंत सूद से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उनकी संपत्तियों का रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा है। रेड के दौरान परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए हैं।

सांसद संजीव अरोड़ा की ‘X’ पर पोस्ट

वहीं इस मामले में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं एक इज्जतदार नागरिक हूं। तलाशी क्यों ली जा रही है, इसके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि एजेंसीज के साथ जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उनके हर सवाल का जवाब भी दूंगा।’

गौरतलब है कि इससे पहले लुधियाना से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को ED की टीम ने जालंधर कार्यालय में गिरफ्तार किया था। भारत भूषण आशु ED कार्यालय पहुंचे थे, जहां उसने पूछताछ की गई। इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया था।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश