फिलीपींस में फिर काँपी धरती, जानी नुकसान से बचाव लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी

दोआबा न्यूजलाइन

फिलीपींस: फिलीपींस के लोग एक हफ्ते पहले आए 6.9 तीव्रता के भूकंप के कारण हुई 74 लोगों की मौत को अभी जेहन से भुला नहीं पाए थे कि शुक्रवार सुबह को दक्षिणी फिलीपींस में फिर एक बड़ा भयानक भूकंप आया है। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता दर्ज की गई है। इसके साथ ही भूकंप के तेज झटकों के बाद प्रशासन की तरफ से फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

वहीं प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित बताया जा रहा है। चूंकि यह तटीय क्षेत्र के पास आया, इसलिए समुद्र में तेज हलचल की संभावना जताई जा रही है, जो सुनामी का रूप ले सकती है।

फिवोल्क्स के अनुसार स्थानीय सुनामी परिदृश्य डेटाबेस से मिले अनुमानों के मुताबिक लहरें सामान्य ज्वारीय स्तर से एक मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं। कुछ बंद खाड़ियों और संकीर्ण जलमार्गों में इनकी ऊंचाई इससे भी अधिक हो सकती है। फिवोल्क्स ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटे में समुद्र में सुनामी की लहरें उठ सकती हैं, इसलिए लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

वहीं एजेंसी ने संभावित आफ्टरशॉक्स और नुकसान को लेकर भी सतर्क किया है। यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम के अनुसार भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में जानलेवा सुनामी की आशंका है। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की तुरंत कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप की गहराई लगभग 62 किलोमीटर (38.5 मील) थी।

इस भयानक भूकंप के बाद अभी आफ्टरशॉक्स आने की संभावना है। फिवोल्क्स ने अनुमान जताया है कि पहली सुनामी लहरें 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 09:43:54 से 11:43:54 (PST) के बीच तटों तक पहुंच सकती हैं और ये लहरें कई घंटों तक जारी रह सकती हैं।

Related posts

कपूरथला के युवक की कनाडा में एक्सीडेंट से मौत, गांव में पसरा मातम

फिलीपींस के सेबू प्रांत में जोरदार भूकंप, 6.9 तीव्रता दर्ज, 60 की मौत

फिर धमाकों से दहला पडोसी मुल्क पाकिस्तान, क्वेटा शहर में ब्लास्ट, 10 की मौत