पंजाब में महसूस हुए भूकंप के झटके, पाकिस्तान रहा केंद्र

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब में भी आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली एन.सी.आर. सहित उत्तर भारत में यह झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। अभी तक गनीमत रही है कि कहीं से भी कोई जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

जैसे ही ऑफिस और घरों में बैठे लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे वे डर के मारे तुरंत बाहर निकल आए। विशेषज्ञों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। भूकंप के झटके पाकिस्तान व अफगानिस्तान में भी महसूस हुए हैं।

Related posts

टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे बैग को यात्री को लौटाकर अपना फर्ज निभाया

PCCTU एच.एम.वी यूनिट ने ऑटोनॉमी के फैंसले विरूद्ध संघर्ष किया तेज़

PM मोदी ने कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर “X” पर भावुक पोस्ट डाल जताया शोक