ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी की तत्परता से यात्री को वापिस मिला उसका खोया मोबाइल

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: पंजाब के ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन पर दिनांक 05/08/2025 को रेलकर्मी की तत्परता और ईमानदारी के चलते एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से वापस लौटा दिया गया। दरअसल एक यात्री टिकट खरीदने हेतु ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन आया था। टिकट खिड़की से टिकट लेते समय उनका क़ीमती मोबाइल फोन टिकट काउंटर पर छूट गया। तत्पश्चात रेलकर्मी रोहित कुमार ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्री को अवगत कराना चाहा। लेकिन यात्री ट्रेन में बैठ चुका था। कुछ समय पश्चात्‌ यात्री के पुत्र प्रिंस कुमार का फोन आया। स्टेशन पर सत्यापन के बाद मोबाइल फोन प्रिंस कुमार को सुरक्षित रूप से लौटा दिया गया।

इस दौरान यात्री ने रेलकर्मी की ईमानदारी और त्वरित कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए रेलवे का आभार प्रकट किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि रेल प्रशासन ऐसे ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ रेलकर्मियों के योगदान को सम्मानित करता है एवं समस्त रेलकर्मियों को इसी प्रकार रेलयात्रियों की सहायता हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित करता है।

Related posts

रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अमृतसर-मडगांव के बीच चलाई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण देते हुए रेलकर्मी ने यात्री का खोया हैंडबैग लौटाया

सड़क परिवहन से कम लागत में सुरक्षित, समयबद्ध रेल परिवहन से बढ़ा व्यापारियों का विश्वास डोर-टू-डोर सेवा से बढ़ी सुविधा