बढ़ती गर्मी के चलते शहर में 4 दिन तक बंद रहेंगी ये दुकानें

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब सहित जालंधर भर में बढ़ती गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना तक दुर्भर कर दिया है। इसके चलते जालंधर शहर के
कई बाजारों में मार्किट एसोसिएशन द्वार गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। एसोसिएशनों का कहना है कि लोगों को अपनी जरूरत का सामान पहले ही खरीद लेना चाहिए ताकि आने वाले दिनों में कोई दिक्कत न हो। इसी सिलसिले में दवाई की दुकानों में भी छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है, इसके चलते होलसेल दवा की दुकानें 4 दिनों तक बंद रहेंगी।।

मिली जानकारी के अनुसार होलसेल केमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के मेंबर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 23 जून तक होलसेल दवाई की दुकानें बंद रहेंगी। इसके चलते अब कुछ दिन तक मार्किट में काफी भीड़ रहेगी।

Related posts

जालंधर: होली ट्रिनिटी चर्च में आयोजित धार्मिक समारोह में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष संधवान

जालंधर में चोरों का आतंक, लाखों रुपए सहित SBI का उखाड़ा ATM

पंजाब सड़क सफाई मिशन: जिले में अधिकारियों ने गोद ली गई सड़कों का किया गया निरीक्षण