बढ़ती गर्मी के चलते शहर में 4 दिन तक बंद रहेंगी ये दुकानें

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब सहित जालंधर भर में बढ़ती गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना तक दुर्भर कर दिया है। इसके चलते जालंधर शहर के
कई बाजारों में मार्किट एसोसिएशन द्वार गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। एसोसिएशनों का कहना है कि लोगों को अपनी जरूरत का सामान पहले ही खरीद लेना चाहिए ताकि आने वाले दिनों में कोई दिक्कत न हो। इसी सिलसिले में दवाई की दुकानों में भी छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है, इसके चलते होलसेल दवा की दुकानें 4 दिनों तक बंद रहेंगी।।

मिली जानकारी के अनुसार होलसेल केमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के मेंबर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 23 जून तक होलसेल दवाई की दुकानें बंद रहेंगी। इसके चलते अब कुछ दिन तक मार्किट में काफी भीड़ रहेगी।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश