जालंधर में घने कोहरे के चलते 2 बसों की हुई भीषण टक्कर, हवा में लटकी एक बस

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब में इन दिनों घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है। ताजा मामला आज सुबह जालंधर में पड़ते कसबे फिल्लौर से सामने आया है। जहां जालंधर से लुधियाना जा रही रोडवेज की बस और एक निजी स्लीपर बस में भीषण टक्कर हो गई। जिसके कारण बस फ्लाईओवर पर लटक गई। गनीमत रही कि एक्सीडेंट में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा अंबेडकर चौक के ऊपर फ्लाईओवर पर हुआ, जहां दो बसों के बीच टक्कर के कारण भगदड़ मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यू.पी. रोडवेज की बस जालंधर से लुधियाना जा रही थी। फिल्लौर में अंबेडकर चौक के ऊपर बने फ्लाईओवर पर इसकी टक्कर एक निजी बस से हो गई। जिसके कारण रोडवेज बस फ्लाईओवर पर लटक गई।

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम लग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा और उन्होंने रोड क्लियर कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे