शराब के नशे में बेटे ने बाप का ईंटों से कुचला चेहरा, मौके पर मौत

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/क्राईम)

लुधियाना : आज की कलयुगी दुनिया में खून के रिश्ते भी पानी बन गए है। जिसका जीता जागता सबूत लुधियाना के बेटे ने दिया है। बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता का कत्ल कर दिया। बाप-बेटे दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, झगड़ा इतना बढ़ गया की बेटे ने पिता के सिर पर लगातार ईंट से वार किए। इस दौरान मौके पर ही उनकी मौत हो गई। झगड़े की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। साथ ही आरोपी को दबोच लिया गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक, मामले की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने लक्ष्मण बहादुर के रिश्तेदारों को नेपाल में सूचना दें दी है। उनके आने के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

मृतक लक्ष्मण बहादुर के दामाद किशन बहादुर ने बताया कि उसका साला सूरज अक्सर अपने पिता से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहता था। ये दोनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं, लेकिन बीते 25 सालों से लुधियाना में रहते हैं। दोनों बाप-बेटे जीवन नगर में किराए के अलग-अलग कमरे लेकर रहते थे। बेटा मजदूरी करता है और शराब पीने का आदी है। उसका तलाक भी हो गया है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू