SGL अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाली 8 किलो की रसौली

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलू खन्ना द्वारा 52 वर्षीय एक मरीज के गर्भाशय और अंडाशय से 8 किलो की रसौली निकाली गई। डॉ. नीलू खन्ना ने बताया की मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उसके परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया।

उन्होंने बताया कि रसौली की वजह से मरीज का पेट फूला हुआ था और उसे बहुत दर्द हो रहा था। मरीज के शरीर में खून की भी कमी थी। अस्पताल में टेस्ट कराने पर पता चला कि ये सारी समस्याएं रसौली के कारण हो रही हैं। जिसके लिए तत्काल ऑपरेशन कर मरीज को ठीक किया गया। अब ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक है और उसे सांस लेने में भी कोई दिक्कत नहीं है।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार