जालंधर: नई बारादरी फेस टू में कारोबारी पर गोली चलाने वाले गनमैन का पुलिस को मिला 2 दिन का रिमांड….

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : पिम्स हॉस्पिटल के सामने नई बारादरी फेस टू में कारोबारी पर गोली चलाने वाले आईएएस अधिकारी बबीता क्लेर के गनमैन को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। इसी कड़ी में अदालत ने पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। इसी केस में नामजद आईएएस अधिकारी बबीता क्लेर और उनके पति स्टीफन क्लेर को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि उनकी इस गोलीकांड के पीछे भूमिका को खंगाला जा रहा हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी मॉडल टाउन रूपदीप कौर ने बताया कि गनमैन सुखकरण सिंह से उसकी सर्विस पिस्टल बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर बबीता क्लेर और स्टीफन क्लेर को नामजद किया गया हैं, लेकिन इस बाबत आरोपों की जांच की जाएगी।

बताते चले कि बीते शनिवार को सुबह नई बारादरी फेज टू में खाली प्लाट के विवाद को लेकर गोली चली थी। जिसके बाद मौके पर पीड़ित पक्ष द्वारा जमकर हंगामा किया गया और पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े किए गए थे। जिसके बाद देर रात थाना सात में पुलिस ने हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं अधीन गनमैन सुखकरण सिंह, आईएएस बबीता क्लेर और उनके पति स्टीफन क्लेर के खिलाफ केस दर्ज कर उसके गनमैन को हिरासत में ले लिया था।

Related posts

जालंधर: Proxima और OK Factory को लेकर हुआ विवाद, CP दफ्तर के बाहर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

पंचायत की 30 मरले जमीन पर कब्जा कर नशा तस्कर ने बनाया था घर, चला पीला पंजा

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने टी.बी. के 150 रोगियों को वितरित की पोषण किट