क्या आप जानते हैं कि महात्मा गाँधी से पहले भारतीय नोटों पर किस की तस्वीर होती थी ?

दोआबा न्यूजलाईन

जब से होश संभाला है तब से हम भारतीय नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की तस्वीर ही भारतीय नोटों पर देख रहे है। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि इससे पहले नोटों पर किसकी तस्वीर होती होगी?

आइये आज हम जानते हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से पहले नोटों पर किस की तस्वीर थी ?

जैसे कि हरेक देश की करेंसी पर किसी न किसी की तस्वीर छपी होती है। अगर हम बात करें अमेरिका के नोटों पर अमेरिका के राष्ट्रपतियों या अन्य लोगों के चित्र छपे होते हैं। यूके में राजा और रानी के चित्र छपे होते हैं। उसी तरह भारत के नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की तस्वीर छपी होती है। लेकिन आज हम जानेगें कि राष्टपिता महात्मा गाँधी से पहले भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर छपी होती थी।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता के बाद भारतीय नोटों में कई बदलाव हुए हैं। भारतीय सिकों ने ब्रिटिश प्रतीकों का स्थान ले लिया और सिंह स्तंभ की छवियों का उपयोग किया। यह भारत की विरासत और सांस्कृतिक पहचान का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है। बता दें कि ब्रिटिश शाशन के बाद भारत की सरकार ने 1949 में पहली बार नए नोट डिज़ाइन किये जिसमें अशोक स्तंभ की तस्वीर थी। आजादी के बाद ब्रिटिश सम्राट की छवि बदलने की योजना थी। लेकिन उसपर अमल बहुत बाद में किया गया।

कब छपी पहली बार महात्मा गाँधी की तस्वीर

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1969 में पहली बार महात्मा गाँधी की तस्वीर वाले नोट पेश किए। इसके बाद 1987 में पहली बार 500 का नोट महात्मा गाँधी का मुस्कराता हुऐ चेहरे के साथ छापा गया।

Source News18

Related posts

ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर, दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे हटवाए

सड़क सुरक्षा के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी स्पेशल ड्राइव

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर होगा पूरा फोकस: अश्विनी वैष्णव