जालंधर : डिविज़नल कमिश्नर ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के साथ दिवाली की खुशियां सांझा की

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : डिविज़नल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने आज स्थानीय अपाहिज आश्रम में बुजुर्गों और दिव्यांगों के साथ दिवाली की खुशियां सांझा की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों एवं विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों का हाल पूछा तथा उन्हें फल बांटे। इस मौके पर सभरवाल ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और रोशनी लाए। उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें इन लोगों के साथ दिवाली मनाने का मौका मिला।

इससे पहले आश्रम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डिविज़नल कमिश्नर ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि बुजुर्गों और विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के साथ परिवार के सदस्यों जैसा व्यवहार किया जाता है। इस मौके पर पद्मश्री विजय चोपड़ा भी मौजूद रहे।

आश्रम के पदाधिकारियों एवं लाला राम किशोर कपूर विकलांग ट्रस्ट द्वारा आश्रम में रहने वाले लोगों की सेवा एवं भरण-पोषण के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए श्री सभरवाल ने कहा कि इससे बड़ी कोई और सेवा नहीं हो सकती।

इस मौके पर उन्होंने प्रो. संत सिंह की याद में अपाहिज आश्रम में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा निभाई जा रही सेवा की भी सराहना की। डिविजनल कमिश्नर ने आश्रम और ट्रस्ट के पदाधिकारियों को भविष्य में भी और अधिक मानवीय एवं सामाजिक कल्याण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आश्रम को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस दौरान अपाहिज आश्रम के चेयरमैन तरसेम कपूर, सुनीता कपूर, डा. जगदीप सिंह, डॉ गगनदीप सिंह, सुपरडेंट अशोक वधवा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर पुलिस की “सहयोग” पहल के तहत युवा पुलिस ब्रिगेड ने जागरूकता और स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया

जालंधर : दर्दनाक हादसा, स्विफ्ट कार की चपेट में आई 4 वर्षीय मासूम

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर निकाला कैंडल मार्च