भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नतमस्तक हुए डिवीजनल कमिश्नर

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : डिवीजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं से मार्गदर्शन लेने और धर्म एंव जाति से ऊपर उठकर मानवता के कल्याण के लिए आगे आने का न्योता दिया। इस दौरान प्रदीप कुमार सभरवाल कमिश्नर जालंधर डिवीजन, चंदन ग्रेवाल चेयरमैन पंजाब सफाई आयोग के साथ भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंचे।

डिवीजनल कमिश्नर ने लोगों को इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि इस पवित्र दिन पर हमें समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम और सद्भाव के साथ रहने सहित मानवता के कल्याण के लिए आगे आने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों को भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने संपूर्ण मानवता के लिए महान ग्रंथ ‘रामायण’ की रचना की, जो हमें जीवन जीना सिखाता है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि जी के बताए रास्ते पर चलकर जातिविहीन आदर्श समाज की संकल्पना को साकार करने का प्रयास करना चाहिए।

सभरवाल ने कहा कि हमें ऐसे पवित्र दिनों को धर्म, जाति, रंग, नस्ल, भेदभाव से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन/त्योहार न केवल हमारे सामाजिक ढांचे को मजबूत करते है बल्कि युवा पीढ़ी को दिशा-निर्देश देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

इस मौके पर पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है, जो संपूर्ण लोगों एंव पूरे विश्व का मार्गदर्शन कर रही है।

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बनाए रखने की सीख देती है। उन्होंने युवाओं से भगवान वाल्मीकि जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने को कहा ताकि समाज में भाईचारा मजबूत हो सके।

इस मौके पर डिवीजनल कमिश्नर एवं चेयरमैन भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर अली मोहल्ला, कोट मोहल्ला, माई हीरां गेट, आबादपुरा स्थित मंदिरों सहित विभिन्न स्थानों पर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में जहां देर रात तक शामिल हुए। वहीं आयोजकों ने उनको सम्मानित भी किया।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कल मोहिंदर भगत करेंगे उद्घाटन

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

चर्चित कुल्हड़-पिज्जा कपल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने उपलब्ध करवाई कड़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला