डिविजनल कमिश्नर सती वृंदा देवी मंदिर में हुए नतमस्तक

कहा, पवित्र ऐतिहासिक स्थल पर माथा टेककर उन्हें आत्मिक शांति मिली

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : Divisional Commissioner bowed down in Sati Vrinda Devi temple डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल ने कोट किशनचंद में स्थित सती वृंदा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती बेबी सभरवाल भी मौजूद थी।

उन्होंने कहा कि इस पवित्र ऐतिहासिक स्थान पर माथा टेककर उन्हें आत्मिक शांति मिली है और वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपने परिवार के साथ यहां आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जालंधर शुरू से ही एक प्रमुख धार्मिक शहर के तौर पर जाना जाता है, जहां विभिन्न धर्मों से संबंधित ऐतिहासिक स्थान है और यहां के लोगों ने सदियों से धार्मिक सद्भाव और समुदाय बनाए रखा है।

इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने डिविजनल कमिश्नर को मंदिर के इतिहास की जानकारी दी और यहां आंवला और तुलसी पूजा के धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि श्री वृंदाजी यहीं सती हुई थीं और उनकी राख से तुलसी और आंवले का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि श्री वृंदा जी और तुलसी की पूजा करने से घर में शांति और सद्भाव रहता है और सभी परेशानियां और रोग दूर हो जाते है।

इस उपरांत मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने डिविजनल कमिश्नर व उनकी पत्नी को सम्मानित किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलराम कपूर, हरिपाल सौंधी, प्रिंस सौंधी, ब्रिज आष्टा, विनोद सौंधी, जीवन शर्मा, सुशील सौंधी, संदीप मल्होत्रा आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर कृषि विभाग ने शुरु किया चैकिंग अभियान

जालंधर आर.पी.ओ. में 23 नवंबर को होगा ‘पासपोर्ट मेला”

एक दिन में रिकॉर्ड लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्टिंग करवाई