जिला योजना कमेटी द्वारा श्री गुरु रविदास चौक का करवाया जाएगा सौन्दर्यीकरण: अमृतपाल सिंह

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा है कि कमेटी की तरफ से श्री गुरु रविदास चौक का जल्द ही सौन्दर्यीकरण किया जाएगा और इस कार्य पर जो भी खर्चा आएगा वह कमेटी की तरफ से वहन किया जाएगा। अमृतपाल सिंह ने इस संदर्भ में शहर के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस चौक को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि यह सिर्फ जालंधर ही नहीं बल्कि पूरे दोआबा क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि चौक को तैयार करने के लिए विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों से उनकी राय ली जाएगी और सभी के सुझावों के अनुरूप चौक के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी संगठनों को आश्वासन दिया कि जिला योजना कमेटी की तरफ से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाया जाएगा और इस कार्य के लिए कमेटी के पास फंड्स की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास चौक का अत्यंत धार्मिक महत्व है और यह चौक हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसके सौंदर्यीकरण के कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

अमृतसर के भंडारी पुल पर लगा लंबा जाम, बेअदबी मामले में वाल्मीकि समाज ने लगाया धरना