रैनक बाजार और शेखा बाजार में लटक रही तारें रही मुद्दा
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी के नेतृत्व में आज पीएसपीसीएल जालंधर के चीफ इंजीनियर को एक मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहरी उपाध्यक्ष शेरी चड्ढा, रैनक बाजार और शेखा बाजार के दुकानदार हरीश चड्ढा, सुरिंदर भंडारी, लक्की, अशोक, बंटी और सेवा राम आदि मौजूद रहे।
इस ज्ञापन में जालंधर के रैनक बाजार से शेखां बाजार तक लटकती हाई वोल्टेज तारों को हटाने के लिए कांग्रेस सरकार के दौरान लगभग 2.5 करोड़ रुपये का कार्य अनुदान के साथ पारित किया गया था, जिसमें से 50% का काम हुआ और बाकि ऐसे ही लटक गया। हालांकि इन बाजारों में केवल रविवार को ही नहीं बल्कि हर रोज भीड़ का मंजर देखने वाला होता है। बाजार में इन लटक रही तारों के कारण पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इस मांग पत्र में पीएसपीसीएल से पुरजोर अपील की गई है कि इन हाई वोल्टेज तारों को जल्द से जल्द हटाने का काम पूरा किया जाए ताकि वहां के दुकानदारों और निवासियों को इस खतरे से राहत मिल सके।