पंजाब कांग्रेस में कलह, MLA परगट-पूर्व विधायक किक्की ने दिया इस्तीफा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : कांग्रेस के अंदर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, लुधियाना उपचुनाव के बाद यह सरेआम नजर आने लगा है। भारत भूषण आशु के बाद अब जालंधर कैंट के विधायक और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी परगट सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों उर्फ किक्की ढिल्लों ने भी इस्तीफा दे दिया है। दोनों दिग्गज नेताओं ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के हाईकमान को भेज दिया है।

बताते चलें कि परगट सिंह ने कांग्रेस के राज्य इकाई के मीत प्रधान के पद से इस्तीफा दिया है। कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और पंजाब के प्रभारी महासचिव भूपेश बघेल को अपने अपने इस्तीफे भेजे है।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर