कनाडा जाने वालों के लिए बढ़ी मुश्किलें, ट्रुडो सरकार ने किया बड़ा ऐलान

दोआबा न्यूज़लाईन

देश : पंजाब की नौजवान पीढ़ी विदेशों की ओर रुख कर रही हैं। विदेश की सरकारों द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव भी किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा जाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कनाडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार ने इमीग्रेशन पॉलिसी में बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते पंजाब से कनाडा वर्क वीजा पर जाने वाले व स्टूडैंट्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रुडो की सरकार ने यह फैसला आवास की कमी व सामाजिक बुनियादी ढांचे व इमीग्रेशन पॉलिसी पर बड़े वर्ग की नाराजगी के चलते लिय है। जिससे कि आने वाले समय में कनाडा में अगले तीन वर्षों के दौरान स्थायी और अस्थायी निवासियों की संख्या बहुत कम हो जाएगी।

बता दें कि इस पॉलिसी से जहां पूरे देश की जनता प्रभावित होगी, वहीं कनाडा में बसने वालों में अधिकतर संख्या पंजाबियों की है, जिसके मद्देनजर पंजाबी लोग कनाडा की इस नई पॉलिसी से ज्यााद प्रभावित होंगे। कनाडा में पंजाब की छात्र आबादी भी काफी अधिक संख्या में है, जोकि इस पॉलिसी से प्रभावित होगी। जो की समस्या का कारण बन गई है।

Related posts

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हुए नियुक्त

पंजाब की चार विधानसभा की वोटिंग पर update