जालंधर पहुंचे DGP गौरव यादव, कहा- पंजाब का माहौल बिगाड़ना चाहती है ISI

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधरः पंजाब के डीजीपी गौरव यादव आज जालंधर के पुलिस लाइन में पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में DGP गौरव यादव ने अधिकारीयों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक उन्होंने होशियारपुर, कपूरथला और नवांशहर के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

वहीं बैठक के बाद DGP ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ड्रोन के जरिए हेरोइन और छोटे हथियार भेजकर लगातार पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस इन नापाक साजिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने नशे और अपराध पर नकेल कसने के लिए जल्द ही एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च करने की भी घोषणा की, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान गुप्त रखते हुए पुलिस को सूचना दे सकेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा पार से नशे और हथियारों की तस्करी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया, “बीएसएफ के साथ मिलकर चलाए जा रहे साझा ऑपरेशन के तहत नशे पर लगातार लगाम लगाई जा रही है। बाढ़ के दौरान बढ़ी तस्करी की कोशिशों को भी नाकाम किया गया।” उन्होंने बताया कि अब तक 1342 किलो हेरोइन रिकवर की जा चुकी है और 20,400 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिरौती की ज्यादातर कॉलें स्थानीय अपराधियों द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी किसी भी कॉल से डरें नहीं और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब में अमन-शांति भंग करने के इरादे से हुए 26 धमाकों के सभी मामलों को पुलिस ने सफलतापूर्वक ट्रेस कर लिया है।

वहीं उन्होंने जालंधर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में 1100 से अधिक हाई-टेक CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से रियल टाइम में की जाएगी। यह अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाएगी, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेगी।

Related posts

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल

Breaking News: दिल्ली के 3 कोर्ट और 2 CRPF स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर राजधानी

अमृतसर Bus Stand पर Firing, निजी बस कंपनी का कर्मचारी गोली लगने से घायल, जानें वजह