प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे ट्रैवल एजेंट

ट्रैवल एजेंट के पास जाने से पहले पढ़ लें यह खबर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जानकारी के अनुसार पठानकोट के शशि भूषण ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट के पास अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए फाइल लगवाई थी। लेकिन अब एजेंट न तो वीसा लगवा कर दे रहा है और न ही पैसे वापिस कर रहा है।

दरअसल बात यह है कि पठानकोट के शशि भूषण ने अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट से कनाडा की फाइल लगवाई थी। पूरा सौदा 30 लाख में तय हुआ था। जिसमें ठग एजेंट ने कनाडा में पढाई, जॉब और पी आर का झांसा देकर, 2.17 लाख रुपए ट्रैवल एजेंट ने एडवांस लिए थे। पीड़ित ने बताया किअब एजेंट उनको न तो कनाडा का वीसा लगवा कर दे रहा है और न ही उनके पैसे वापिस कर रहा है। जब उनको लगा कि उनके साथ ठगी हुई है, तब उन्होंने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ इसकी शिकायत पुलिस में दी। जांच के बाद पुलिस ने ठग एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। अब पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।

Related posts

जालंधर के डॉ. अंबेडकर नगर के लोगों के साथ राजनीति कर रही है AAP सरकार : राजिंदर बेरी, पूर्व MLA

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में आज निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, रुट डाइवर्ट