जीवन आसरा डिस्पेंसरी में शुरू हुई दंत चिकित्सा सेवा, अब यहां लोगों मिलेगा फ्री डेंटल ट्रीटमेंट

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर में जीवन आसरा ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही डिस्पेंसरी में जरुरत मंद और गरीब लोग बिना किसी पैसे के अपना इलाज करवाते हैं और यहां मरीजों के टेस्ट बिलकुल फ्री किए जाते हैं। इसके साथ ही इलाज के बाद मरीजों को यहीं से मुफ्त दवाईयां दी जाती हैं। इसी कड़ी में आज जीवन आसरा ट्रस्ट द्वारा डिस्पेंसरी में डेंटल ट्रीटमेंट की एक और मुफ्त सुविधा लोगों के लिए शुरू की गई है। आज इस डेंटल डिपार्टमेंट की शुरुआत लोगों के लिए हो गई है।

जरूरतमंद लोगों को मुफ्त मेडिकल सेवा देने के लिए ”जीवन आसरा ट्रस्ट” की ओर से ”जीवन आसरा चैरिटेबल डिस्पेंसरी’ में मरीजों का फ्री इलाज किया जाता है। मरीजों के लिए जीवन आसरा डिस्पेंसरी वरदान साबित हो रही है, क्योकि आसपास सहित दूर-दराज के मरीज यहाँ पर निशुल्क इलाज करवाने के लिए पहुंचते है। डिस्पेंसरी में मरीजों के फ्री लैब टेस्ट, दवाइयां और चेकअप किया जाता है। लैब टेस्ट करवाने के लिए मरीज 9 से 6 बजे तक पहुंचते है और डॉ शाम 5 से 7 बजे तक ओपीडी में मरीजों को चेक करते है।

वहीं जीवन आसरा ट्रस्ट के चेयरमैन प्रितपाल सिंह चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरू से ही हमारे परिवार के बुजुर्ग लोगों की मदद करते आये हैं, मेरा भी यही अरमान था कि मै भी जनता की सेवा के लिए कुछ कर सकूं। दोआबा न्यूज़लाईन की टीम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने दो क्षेत्रों में सेवा करने की सोच रखी है एक मेडिकल और दूसरा शिक्षा। उन्होंने कहा कि उनकी सोच यह है कि कोई भी मरीज पैसों की वजह से इलाज से वंचित न रहे। क्योंकि डेंटल ट्रीटमेंट बाहर अस्पतालों में बहुत महंगा है, जिसकी वजह से गरीब लोग अपना इलाज ही नहीं करवा पाते। उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज उन्होंने यह नई सेवा लोगों के लिए शुरू की है। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि जीवन आसरा ट्रस्ट को मैंने अपने पिता सरदार किरपाल सिंह, माता जीवन कौर और बड़े भाई सरदार अमरजीत सिंह चावला जी की याद में शुरू किया है।

इस दौरान जब उनके बेटे रमनप्रीत सिंह चावला से आज के डेंटल डिपार्टमेंट कि शुरुआत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पिता कि सोच है लोगों कि सेवा करना और वह अपने पिता के साथ नेकी के इस काम में कंधे से कंधा मिलकर चलते आये हैं और आगे भी चलते रहेंगे। बता दें कि रमनप्रीत सिंह चावला को यंग बिजनेस लीडरशिप फोरम के सहयोग से सीआईसीयू द्वारा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके असाधारण नेतृत्व और KJ स्टील रोलिंग मिल्स की वृद्धि और सफलता में उनके उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है।

गौरतलब है कि जीवन आसरा डिस्पेंसरी में आने वाले समय में फिजियोथेरेपी, आँखों का मुफ्त इलाज जैसी और भी सुविधाएं मरीजों के लिए शुरू की जाएगी, ताकि जरूरतमंद लोग यहाँ पर आकर मेडिकल की हर सुविधा का लाभफ्री में उठा सकें।

Related posts

पंजाब और पंजाबियों के हितों की रक्षा करना भाजपा का संकल्प: ईंजी. चंदन रखेजा

अनोखी पहल: ज़िला प्रशासन ने ‘चेतना- तैयारी जीत दी’ के तहत शुरू की फ्री कोचिंग क्लास

15 अगस्त को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, CP ने शहर का किया व्यापक दौरा