PM मोदी की रैली से पहले किसानों का प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाईन(जालंधर/शहर)

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे से पहले किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। जालंधर-फगवाड़ा हाइवे के बेहद करीब किसानों ने धरना लगाया। किसानों ने कहा कि आज वह प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

बता दें कि इससे पहले किसानों ने नकोदर जालंधर हाईवे को जाम कर दिया। किसान संगठनों ने अहलोवाल गांव के पास पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने किसानों को रोका गया। वहीं किसानों द्वारा बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों ने धरना देते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के खिलाफ रोष मार्च निकालेंगे। जिसको लेकर किसानों ने नकोदर जालंधर हाईवे को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। किसानों द्वारा हाईवे जाम किए जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जालंधर ग्रामीण एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों समेत बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और पुलिस द्वारा किसानों को शांत करवाने का प्रयास किया गया।

Related posts

जालंधर: नगर निगम परिसर में हंगामा, जानें क्या है मामला

जालंधर नगर निगम में विजिलेंस विभाग की Raid, बिल्डिंग विभाग के ATP रैंक के अधिकारी पर हुई कार्रवाई

Daily Horoscope: आज का दिन इन भाग्यशाली राशियों के जातकों के लिए रहेगा सौभाग्य भरा