सैनिक वोकेशनल प्रशिक्षण सेंटर में ठेके के आधार पर स्टाफ की नियुक्ति के लिए आवेदनों की मांग

13 अगस्त तक दिए जा सकते है आवेदन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: सैनिक वोकेशनल प्रशिक्षण सेंटर में 11 महीनों के लिए ठेके के आधार पर एजुकेशन इंस्ट्रक्टर, फिजिकल प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर और पार्ट टाईम क्लर्क के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदनों की मांग की गई है। जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर के वक्ता ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते बताया कि एजुकेशन इंस्ट्रक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता सेवामुक्त जे.सी.ओ. / हवलदार ( ए.ई.सी.) या पूर्व सैनिकों के आश्रित साइंस और गणित विषय के साथ ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। इसी तरह फिजिकल प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर ( पी.टी.आई.) के पद के लिए उम्मीदवार की योग्यता पूर्व सैनिक सहित लांग पी.टी.आई. क्वालीफाईड पाठ्यक्रम ( मेड कैंट शेप- वन) और पार्ट टाईम क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवार पूर्व सैनिक क्लर्क/ जी.डी. ( एस.डी.) होना चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि एजुकेशन इंस्ट्रक्टर को प्रति महीना 12000 रुपए तनख़्वाह दी जाएगी। इसी तरह फिजिकल प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर को भी प्रति महीना 12000 रुपए और पार्ट टाइम क्लर्क को 8500 रुपए प्रति महीना तनख़्वाह दी जाएगी। वक्ता ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज़ और बायो डाटा ज़िला रक्षा सेवाएं भलाई दफ़्तर, शास्त्री मार्किट जालंधर स्थित इस दफ़्तर में 13 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश