दोआबा न्यूज़लाइन
नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट मामले में विभिन सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार इस बात की पुष्टि DNA रिपोर्ट आने के बाद हो गई कि कार ब्लास्ट में मारा गया व्यक्ति पुलवामा का आतंकी डॉ. उमर नबी था। जसके बाद कहा यह भी जा रहा है कि गुरुवार की रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर के घर को ब्लास्ट से उड़ा दिया है।
वहीं डॉ उमर की इस हमले में हरकत होने के बाद उसके परिवार से उसके माता-पिता और भाईयों को हिरासत में ले लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 500 जगह अलग अलग लोकेशन पर छापेमारी की और पूछताछ के लिए करीब 600 लोगों को हिरासत में लिया है। ।
वहीं खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अब तक पूछताछ में गिरफ्तार 8 आतंकियों ने बताया कि वे 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत देशभर में कई जगह धमाके करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली कार धमाका भी उनके इसी ऑपरेशन का हिस्सा था।
वहीं सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से अब यह खबर भी निकल कर सामने आ रही है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी में तुर्किये व जर्मनी 11 करोड़ रुपए का फंड मिला था। एहि नहीं पता चला है कि यूनिवर्सिटी ने मदरसे के लिए पंजाब व अमरोहा में जमीन भी खरीदी है। इसके चलते ही केंद्र सरकार ने ED को यूनिवर्सिटी के बैंक खातों का फॉरेंसिक ऑडिट कर जांच करने को कहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ईडी की टीम यूनिवर्सिटी पहुंच सकती है। ED यह पता लगाएगी कि यूनिवर्सिटी को कहां-कहां से कितनी फंडिंग मिली।
धमाके में घायल लोगों का हाल जानने LNJP अस्पताल पहुंचे PM मोदी
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक के बाद एक कड़ी जुड़ती चली जा रही है। इस आतंकी घटना का शिकार हुए लोगों का इलाज दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा है। जहां आज घायलों का हाल जानने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के LNJP अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उपचार सम्बन्धी जानकारी ली। बता दें कि घटना के समय पीएम मोदी भूटान दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली ब्लास्ट मामला: मरने वालों की संख्या 12 हुई, जम्मू-कश्मीर पुलिस डॉ: उमर के परिवार और करीबियों से कर रही पूछताछ
दिल्ली ब्लास्ट मामले में मरने वालों की संख्या अब 9 से 12 हो गई है। जबकि हादसे में घायल 20 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में अभी तक 2 शवों की पहचान हो पाई है। इस मामले में जांच में जुटी पुलिस और अन्य एजेंसियों के अनुसार ब्लास्ट हुई कार के चालक की पहचान डॉ. मो. उमर नबी निवासी पुलवामा के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉ उमर ने विस्फोट के साथ खुद को भी उड़ा लिया। हालांकि इस बात की पूरी पुष्टि DNA टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। कहा यह भी जा रहा है कि जम्मू- कश्मीर पुलिस ने आरोपी डॉ उमर के पुलवामा स्थित घर से उसकी मां और दो भाईयों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर यह भी सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डॉ. सज्जाद, उमर का करीबी दोस्त है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से पुलिस ने 3 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉ उमर भी अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करते थे।
धमाके से दहली दिल्ली: लाल किले के पास कार में ब्लास्ट, 9 की मौत और कई घायल
देश की राजधानी दिल्ली में कल देर शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए जोरदार धमाके से आसपास का सारा इलाका दहल गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लाल किले से थोड़ी दूरी पर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक i20 कार में शाम 6.52 बजे के करीब ब्लास्ट हो गया। हादसे में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 24 के करीबी लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतनी जोर का था कि इसके कारण कई गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं लोगों के शव शत-विशत हालत में सड़क पर बिखरे हुए थे। वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके ओर पहुंची और तुरंत घायल लोगों को LNJP हॉस्पिटल पहुँचाया गया। उधर घटना की सूचना पाकर दिल्ली CM और गृह मंत्री शाह अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे। वहीं अमित शाह ने रात को घटनास्थल पर पहुंचकर कर घटना का जायजा लिया।
वहीं घटना की जांच में यह सामने आया है कि जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ है वह हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी जिसको उसने पुलवामा के तारिक बेचा था। फिलहाल पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं घटना के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीमें सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। आसपास के CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।
वहीं PM मोदी ने भी गृहमंत्री अमित शाह से बात घटना संबंधी जानकारी ली थी। घटना के बाद से दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।