देहात पुलिस ने हत्या मामले में कनाडा स्थित गैंगस्टर बाथ के प्रमुख सहयोगी को किया गिरफ्तार

आरोपी से एक 32 बोर की पिस्तौल और कार बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: देहात पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कनाडा में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ के एक खास सहयोगी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी इसी साल जनवरी में हुई आप नेता सन्नी चीमा हत्या मामले में वांटेड था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीप सिंह गिल उर्फ जगदीप ठोलू निवासी तरन तारन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी के अन्य साथी इससे पहले ही तरन तारन से गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए जालंधर देहात के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को थाना फिल्लौर की पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी एसबीएस नगर से तरन तारन जाने की तैयारी में था। जिसके संबंध में फिल्लौर पुलिस के इंचार्ज सुखदेव सिंह को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान के दौरान आरोपी के पास एक 32 बोर का पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद ओर एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस टीम ने आरोपी को
फिल्लौर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है।

वहीं फिल्लौर पुलिस स्टेशन ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(ए) के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि उक्त आरोपी पहले भी 14 फरवरी को तरन तारन में दर्ज की गई एक एफआईआर में वांछित था। जिसको आईपीसी की धारा 302 (हत्या),34 (सामान्य इरादा), 120-बी (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत नामजद किया गया था।

वहीं एसएसपी खख ने ओर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने दो शूटरों को उस स्थान पर पहुँचाने में मदद की जहाँ चीमा की हत्या की गई थी और बाथ ने अपराध के बाद भागने की योजना को व्यक्तिगत रूप से निर्देशित किया था। पुलिस अब मुख्य शूटरों और अपराध में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान करने पर ध्यान दे रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया है कि उसने बाठ के सीधे आदेश पर काम किया था। जो अब कनाडा में रहता है। उन्होंने बताया कि अब जांचकर्ता उस नेटवर्क की भी जाँच कर रहे हैं जिसने गिल की भागने में मदद की और पैसे के लेन-देन का पता लगा रहे हैं।

एसएसपी खख ने यह भी कहा कि “संगठित अपराध के खिलाफ हमारी नीति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।” आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगेगी।

Related posts

Daily Horoscope : जानें आज किन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

लोगों की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता : MLA रमन अरोड़ा

SGL अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के नुक्स को ठीक करने का फ्री ऑपरेशन कैंप शुरू