दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र दीपक महे ने सी०ए० (चार्टर्ड अकाउंटेंट) परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने माता-पिता और स्कूल को गौरवान्वित किया है, बल्कि युवा छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी बने हैं। दीपक सत्र 2015-16 में स्कूल का छात्र रहा है। वह न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट था, बल्कि स्कूल का हेड बॉय भी रह चुका है। दीपक की इस अनूठी उपलब्धि पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ० एस० के० शर्मा जी, समस्त स्कूल प्रबंधन समिति और प्रधानाचार्या सपना कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि दीपक जैसे प्रतिभाशाली छात्र स्कूल का गौरव हैं और वे अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं। दीपक ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वह भविष्य में भी इसी विद्यालय से जुड़ा रहेगा तथा वह समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अपने शिक्षकों का सदैव ऋणी रहेगा, जिनकी प्रेरणा से वह यह सफलता प्राप्त कर पाया है। मानव सहयोग विद्यालय परिवार ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।