जालंधर : सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल/कालेजों में कल की छुट्टी का एलान, DC ने जारी किया आदेश

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/एजुकेशन)

श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व संबंधी शहर में होने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर जालंधर जिले की सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कालेजों में 23 फरवरी को छुट्टी रहेगी। जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने इस संबंध में पहले जारी आदेश में संशोधन करते हुए जालंधर जिले के सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कालेजों में छुट्टी की घोषणा की है।

इससे पहले 23 फरवरी को ही जालंधर शहर के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल/कालेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी।आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छुट्टी उन स्कूलों/कालेजों पर लागू नहीं होगी जिनमें उक्त तिथि को बोर्ड/यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं निर्धारित है।

Related posts

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण

DAVIET की बड़ी सफलता, संस्था के विद्याथियों को “सैप” लैब्स में मिला प्लेसमेंट