जालंधर : सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल/कालेजों में कल की छुट्टी का एलान, DC ने जारी किया आदेश

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/एजुकेशन)

श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाश पर्व संबंधी शहर में होने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर जालंधर जिले की सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कालेजों में 23 फरवरी को छुट्टी रहेगी। जिला मैजिस्ट्रेट विशेष सारंगल ने इस संबंध में पहले जारी आदेश में संशोधन करते हुए जालंधर जिले के सभी सरकारी/गैर-सरकारी स्कूलों/कालेजों में छुट्टी की घोषणा की है।

इससे पहले 23 फरवरी को ही जालंधर शहर के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल/कालेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी।आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छुट्टी उन स्कूलों/कालेजों पर लागू नहीं होगी जिनमें उक्त तिथि को बोर्ड/यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं निर्धारित है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें