जालंधर में 17 सितम्बर को छुट्टी का ऐलान, सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में हर साल लगने वाले प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर 17 सितंबर दिन मंगलवार को शहर में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज सहित अन्य सरकारी संस्थानों को बंद रहेंगे। प्रशासन ने मेले को देखते हुए ये फैसला लिया है। बता दें कि मेले को लेकर सोढल एरिया में अभी से रौनकें लग गई हैं।

मेले को लेकर पुलिस प्रशसन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। वहीं नगर निगम को मामले में सफाई को लेकर भी सख्त आदेश दिए गए हैं। बता दें कि जालंधर के इस प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले में पूरे देश से लोग आते हैं। खास कर पूरे देश की चड्ढा बिरादरी के लोग यहां जरूर माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें