जिम के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, सिर से बह रहा था खून

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना : लुधियाना शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शनिवार यानी कि आज सुबह 6.30 बजे एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव जिम के बाहर पड़ा मिला। मिली जानकारी अनुसार सुबह जब जिम मालिक जिम खोलने आया तो, सीढ़ियों में खून फैला हुआ था। और एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में गिरा हुआ था। ऐसे हालत में शव को देखकर व्यक्ति हैरान हो गया। इसके बाद जिम मालिक ने आसपास के लोगो को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मृतक व्यक्ति के सिर पर चोट के निशान है।

इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इलाके के आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही हैं। अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि युवक की पहचान नहीं हो पाई। यह भी शक है कि वह जिम की पहली मंजिल या सीढ़ियों से गिरा लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

जालंधर : पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में चलाया गया CASO अभियान, 2 FIR दर्ज

लुधियाना: नई लैंड पूलिंग नीति के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, आप सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी