बीच सड़क पत्रकार और उसकी नावालिग बच्ची पर जानलेवा हमला, जनता बनी तमाशबीन

दोआबा न्यूजलाईन

गुरदासपुर : कुछ दिन पहले एक निजी चैनल के पत्रकार पर एक व्यक्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। जैसे की हमें पत्रकार ने बताया कि हमलावर के साथ उसका कोई पैसों का लेन -देन था। उसके पैसे मांगने पर हमलावर ने कहा मैंने कोई पैसे नहीं देने है। तूने जो करना है कर ले, हम शिव सेना के आदमी है। तुझे देख लेंगे। उसने बताया कि वह एक दिन अपनी बेटी के साथ कहीं जा रहा था। तो उस व्यक्ति ने जिससे उसने पैसे लेने थे अपने 3 – 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया। उस समय उसकी 12 साल की बच्ची भी उसके साथ थी। जैसे ही उन लोगों ने मुझपर हमला किया , मेरी बच्ची चिल्लाने लगी ,मेरे पापा को छोड़ दो ,मेरे पापा को छोड़ दो ,लेकिन उन बेहरहमों ने एक ना सुनी उल्टा उन्होंने मेरी बेटी के लिए भी गलत शब्द इस्तेमाल किए। उसने बताया कि जब में पुलिस के पास गया तो उन्होंने ने भी मेरी एक सुनी। फिर में कमिश्नर ऑफिस गया तो उनके कहने पर मेरी कंप्लेंट ले ली गई। लेकिन उसपर कोई कार्रबाई नहीं हो रही है। अब वह इन्साफ के लिए मांग कर रहा है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू