जालंधर के पॉश एरिया में बीती रात रेस्तरां मैनेजर पर बदमाशों का जानलेवा हमला, गंभीर घायल पीड़ित

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार लूटपाट और गुंडागर्दी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात भी शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन स्थित एक रेस्तरां के मैनेजर को अज्ञात लुटेरों ने रास्ते में घेर लिया और विरोध करने पर तेजधार हथियारों से उसपर हमला कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर उससे मोबाइल छीन कर उसे लहूलुहान वहीं छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित की पहचान ‘दि व्हाइट रेस्तरां ‘ के मैनेजर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर अमित कुमार देर रात अपनी ड्यूटी खत्म कर गढ़ा स्थित अपने घर जा रहा था, तभी रेस्तरां से कुछ ही दूरी पर तीन चार हथियार बंद लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसपर जानलेवा हमला करने के बाद उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद युवक को सिविल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

वहीं घटना की सुचना पाकर मौक़े पर पहुंचे ‘दि व्हाइट रेस्तरां’ के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घायल मैनेजर अमित को पहले सिविल अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मैनेजर अमित की लुटेरों ने एक अंगुली भी काट दी और उसके सिर पर भी काफी घाव आए हैं।

वहीं रेस्तरां मालिक ने यह भी बताया कि उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण उन्होंने 112 नंबर पर जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पुलिस मुलाजिम तो आ गए लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि