जालंधर के इस इलाके में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाका निवासियों के उड़े होश

(पूजा/सलोनी) जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है जहां न्यू रतन नगर पड़ते गंदे नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पास से गुजर रहे एक बच्चे ने सूचना दी की नाले में किसी की लाश पड़ी है जिसके बाद इलाका निवासियों ने आकर देखा तो लाश गंदे नाले में पड़ी हुई थी।

इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पार्षद पति ने बताया कि इस इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग शून्य है। आए दिन इस इलाके में क्राइम की वारदातें होती रहती हैं इस पर प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं देता। फिलहाल बॉडी की पहचान नही हो पा रही है, क्योंकि लाश पीठ के बल तैर रही है।

मौके पर पहुंचे एएसआई रवि कुमार ने बताया कि हमें भी सूचना मिली थी कि यहां पर एक डेड बॉडी मिली है जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV फुटेज को देखा जा रहा है, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related posts

धार्मिक ख्यालों ,मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सरीन

Jalandhar: देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 नशा तस्करों को किया काबू,  2,230 नशीली गोलियां बरामद

जालंधर: एक्टिवा सवार को बचाते हुए बीच चौराहे पलटी कार, 3 जख्मी