गंदे नाले किनारे मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/क्राइम)

पंजाब : लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नवजात बच्चे का शव मिला है। इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है। किरपाल नगर गंदे नाला की पुली के पास राहगीर ने शव पड़ा देखा। व्यक्ति ने तुरंत गोशाला श्मशान घाट की देखरेख करने वाले राधे को सूचित किया। मौके पर पहुंच राधे ने देखा तो वह दंग रह गया।

मिली जानकारी अनुसार पहले उसे बच्चे का शव किसी खिलौने के जैसा लगा। उसने जब पास जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई, कोई इतना भी निर्दयी कैसे हो सकता है। शव की हालत से लग रहा है कि कुछ समय पहले ही उसका जन्म हुआ होगा।

इलाके के लोगों ने तुरंत थाना दरेसी की पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची है। फिलहाल बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर में चोरों का आतंक, लाखों रुपए सहित SBI का उखाड़ा ATM

लांबड़ा-जालंधर हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, खड़े ट्रक से टकराई एक्टिवा, बुजुर्ग स्कूटी चालक की मौत

बड़ी खबर: दिल्ली के स्कूलों को बार-बार आ रहे Bomb Threat, डर से सहमे विद्यार्थी और पेरेंट्स