डीसी का नया उपराला, जालंधर विधान सभा वेस्ट हलके के 181 पोलिंग बूथों पर बाँटे जाएंगे पौधे

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने ग़ैर- सरकारी संगठनों ( एन.जी.ओज) को जालंधर जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की हैं। इस दौरान डीसी ने ग़ैर- सरकारी संगठनों को जालंधर को साफ़- सुथरा और हरा-भरा ज़िला बनाने के लिए पौधे लगाने के अभियान में शामिल होने का न्योता दिया। वहीं उन्होंने मानसून सीजन दौरान 45 लाख पौधे लाने की योजना का ऐलान करते हुए इस पहलकदमी में ग़ैर- सरकारी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया।

इस प्रयास के अंतर्गत प्रशासन ने जालंधर पश्चिमी विधानसभा हलके में होने वाली उपचुनाव दौरान सभी 181 पोलिंग बूथों पर वोटरों को पौधे बाँटे जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने सामाजिक असमानता को ख़त्म करने और ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए ग़ैर सरकारी संगठनों को अलग- अलग सामाजिक पहलकदमियों में ज़िला प्रशासन के साथ सहयोग करने का न्योता भी दिया। उन्होंने राष्ट्रीय विकास में सिविल सोसायटी की अहम भूमिका के बारे में बताते हुए ग़ैर- सरकारी संगठनों को समाज के जरूरतमंद वर्गों की सेवा जारी रखने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने एन.जी.ओज को उपचुनाव दौरान वोटर जागरूकता और वोटरों की सुविधा के लिए एक बार फिर अहम भूमिका निभाने की अपील भी की।

इस मौके पर ज़िला रैड्ड क्रास सोसायटी के सचिव इन्द्रदेव मिनहास और अलग- अलग ग़ैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश