हटाए गए DC विशेष सारंगल चुनाव आयोग द्वारा, ADGP और DIG के भी तबादले

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/पंजाब)

पंजाब : भारत चुनाव आयोग ने आचार संहिता के लागू होने के बाद एक्शन करते हुए राज्य के सिविल व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। जिसमें जालंधर के डिप्टी कमिश्नर, एक एडीजीपी व एक डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल है। डीसी विशेष सारंगल की नियुक्ति जालंधर लोकसभा हलके से बाहर हो। गौरतलब है कि उनका घर अरबन एस्टेट फेस 2 में है।

वहीं राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में एलान किया कि सूबे के उन पांच कैबिनेट मंत्रियोें की सुरक्षा में कटौती होगी, जो अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे है। उनके स्थान पर नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग ने 3 अधिकारियों के पैनल की मांग की है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरन सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी नरिंदर भार्गव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों अधिकारी क्रमवार अप्रैल और जून 2024 में सेवामुक्त हो रहे हैं।

Related posts

पंजाबी सूफी गायक और लोकसभा सांसद हंसराज की पत्नी की अंतिम अरदास, CM मान सहित कई बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंची

PCM SD कॉलेज का BA.Bed डिपार्टमेंट का अत्यंत उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम

बैसाखी पर रेलवे ने फिरोजपुर कैंट-हुसैनीवाला के बीच चलाई 6 जोड़ी शहीदी मेला स्पेशल ट्रेनें