प्रकाश पर्व के शुभावसर पर श्री गुरु रविदास भवन में DC जालंधर हुए नतमस्क

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

जालंधर : श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर स्थानीय श्री गुरु रविदास भवन, अर्बन एस्टेट फेज़-2 में डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल नतमस्तक हुए। DC ने जिला निवासियों की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने श्रद्धालुओं से श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुरु जी का संपूर्ण जीवन प्रेरणास्रोत है, उनसे मार्गदर्शन लेकर हम अपने और अन्यों को जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खोज सकते है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी एक महान आध्यात्मिक गुरु, गरीब, कमजोर और असहाय वर्गों के मसीहा थे, जिन्होंने संपूर्ण मानवता के कल्याण और सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया है। श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समानता वाले आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा। इस दौरान प्रबंधको द्वारा डिप्टी कमिश्नर को सम्मानित किया गया।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे