प्रकाश पर्व के शुभावसर पर श्री गुरु रविदास भवन में DC जालंधर हुए नतमस्क

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म)

जालंधर : श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर स्थानीय श्री गुरु रविदास भवन, अर्बन एस्टेट फेज़-2 में डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल नतमस्तक हुए। DC ने जिला निवासियों की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने श्रद्धालुओं से श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुरु जी का संपूर्ण जीवन प्रेरणास्रोत है, उनसे मार्गदर्शन लेकर हम अपने और अन्यों को जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खोज सकते है।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी एक महान आध्यात्मिक गुरु, गरीब, कमजोर और असहाय वर्गों के मसीहा थे, जिन्होंने संपूर्ण मानवता के कल्याण और सभी वर्गों की समानता का संदेश दिया है। श्रद्धालुओं को श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समानता वाले आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा। इस दौरान प्रबंधको द्वारा डिप्टी कमिश्नर को सम्मानित किया गया।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार