दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासकीय परिसर में बने जिला स्तरीय इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) गोदाम का निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने ईवीएम के सुरक्षा प्रबंधों भी समीक्षा की।
डॉ अग्रवाल ने सुरक्षा प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए इन मशीनों की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया, जो चुनावी प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वेय़रहाउस आरक्षित ईवीएम के सुरक्षित स्टोरेज के लिए बनाया गया है, जिसे भारत के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनावों के लिए आवश्यकतानुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा, “ईवीएम हमारे लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, जो नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाते है,” उन्होंने चुनाव के दौरान वोटिंग मशीनों की सुरक्षा की वचनबद्धता दोहराई।