दोआबा न्यूजलाइन
महिला सशक्तिकरण के लिए भविष्य में भी उठाए जाएंगे ऐसे कदम: डॉ. अग्रवाल
जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पंजाब कौशल विकास मिशन के संयुक्त प्रयास के तहत केयरगिवर-मातृ-शिशु (गैर-क्लिनिकल) कोर्स पूरा करने वाली 30 प्रशिक्षार्थियों को कोर्ट वितरित किए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोहियां ब्लॉक के गांव गिद्दड़पिंडी की सेल्फ हेल्प ग्रुप की 30 सदस्यों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण पार्टनर के माध्यम से प्रशिक्षण देने के बाद सी.एच.सी. लोहियां में ऑन-जॉब प्रशिक्षण भी दिया गया।
पंजाब सरकार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह प्रयास जिले भर में महिला सशक्तिकरण को और मजबूत करने की दिशा में एक विशेष कदम है। उन्होंने कहा कि जिले में भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे, ताकि महिलाएं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर भी मौजूद थी।
उन्होंने कोर्स पूरा करने वाली प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षार्थी अपने ज्ञान को रोजगार और सेवा से जोड़कर अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेंगी। वहीं प्रशिक्षार्थियों ने डीसी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से जहां उनका आत्म-विश्वास बढ़ा है, वहीं रोजगार के लिए रास्ता भी प्रशस्त हुआ है।
इस अवसर पर स्वामी प्रज्ञानंद सोसाइटी, नकोदर के चेयरमैन विपिन शर्मा, जिला मैनेजर पंजाब कौशल विकास मिशन सूरज क्लेर, बी.टी.एम. मंदीप कौर, डी.एफ.एम., पी.एस.आर.एल.एम. कोमल कश्यप और अकाउंटेंट विकास बख्शी भी मौजूद थे।