DC ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ मनाया होली का पर्व

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर(सतपाल शर्मा) डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने स्थानीय रेड क्रॉस दिव्यांग स्कूल में पहुंच कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ होली मनाई।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने बच्चों के बीच फल एवं पिचकारी आदि बांटी तथा गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और इन बच्चों के साथ समय बिताने से उन्हें बहुत खुशी और मानसिक शांति मिली है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि होली जहां बुराई को खत्म करने और अच्छाई को अपनाने का प्रतीक है, वहीं होली के रंग विविधता में एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार समाज में आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों के जीवन में सुख, उत्साह, शांति एवं समृद्धि की कामना भी की।

इस मौके पर जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिंदर सिंह, रेड क्रॉस डिसेबिलिटी स्कूल के प्रिंसिपल पी.एन.शर्मा एवं स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

Related posts

भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम से पंजाब के उद्योगपतियों ने ली राहत की सांस, भारतीय सेना के शौर्य को नमन, भारत सरकार को आभार: सुनील शर्मा

DC और CP ने मौजूदा हालातों के चलते सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, गलत सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी

जालंधर: नकोदर थाने की पुलिस ने एक नशा तस्कर युवक को किया काबू, 65 नशीली गोलियां बरामद