किसान नेता जगजीत डल्लेवाल बैठे भूख हड़ताल पर, बहन से मिल हुए भावुक

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : किसान अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार से अपनी मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज 8वां दिन हैं। इसी बीच देर रात जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए उनकी बहन खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। जहां उन्होंने डल्लेवाल को गले लगाकर उनसे मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में दोनों भावुक हो गए। किसानोंके मुद्दे को लेकर भी कई विचार विमर्श किया गया। किसान आगे क्या करने वाले हैं, इस पर भी विशेष चर्चा की गई।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे रात में खनौरी बॉर्डर से उठाया और अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहां पर मुझे रखा था वहां मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं थी। दूसरे मरीजों को भी मोबाइल नहीं लाने दिया। सच्चाई ये थी कि मुझे यहां नजरबंद रखा गया। मैं किसानों की मेहनत की वजह से बाहर आया हूं। ये लोग बहुत कोशिश करते रहे कि मुझे ट्रीटमेंट दे दें। ब्लड टेस्ट, दवा देने और अन्य जांच करने की कई कोशिशें की।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

पंजाब पुलिस का बड़ा Action, 52 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, DGP ने बताई वजह