दोआबा कालेज के डीसीजे साईकलिंग क्लब द्वारा साईकिल रैली आयोजित

दोआबा न्यूज़लाईन

जालन्धर : दोआबा कालेज के डीसीजे साईकलिंग क्लब द्वारा हॉक राईडिंग के सहयोग से ईको राईड-साईकिल रैली का भारत सरकार के एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम के अन्तर्गत किया गया । इस साईकिल रैली को प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश मागो, प्रो. गुलशन शर्मा व श्री रोहित शर्मा-हॉक राईडर्स ने फ्लैग ऑफ करके कालेज कैम्पस से प्रातः 5 बजे जंग-ऐ-आज़ादी की तरफ रवाना किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने साईकिल रैली को फ्लैग ऑफ करते हुए कहा कि साईकिल चलाना शरीर को तंदरुस्त रखने का सबसे उत्तम व्यायाम है जो कि वातावरण में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा को कम करता है । इस मौके पर कालेज के 50 विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने 30 किमी. की साईकिल रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

Related posts

DC ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को दिए आदेश

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान तहत गिरफ्तार किए 8 लोग, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर प्रशासन की कारगुजारी का हाल बयान कर रही गाजी गुल्ला की ये सड़कें, लोग परेशान