भार्गव कैंप में सुशील रिंकू की सभा में उमड़ा जनसैलाब

कैंप के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का लिया प्रण

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर (सतपाल शर्मा) भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू की भार्गव कैंप में आयोजित जनसभा एक विशाल रैली में बदल गई। बड़ी तादाद में कैंप के लोग इस जनसभा में शामिल हुए और भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाने का प्रण लिया। विधायक शीतल अंगुराल की मौजूदगी में आयोजित इस सभा में इलाके से बड़ी तादाद में लोग रिंकू को अपना समर्थन देने पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार तीसरी बार भाजपा केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन के बगैर यह संभव नहीं। पिछले दस साल में पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने जो तरक्की व उन्नति की है, उसका उदाहरण पहले कहीं देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देश के उन मुद्दों को मोदी सरकार ने हल किया है, जिन्हें पिछली सरकारें हाथ लगाने से कतराती रही हैं।

उन्होंने कहा कि बतौर सांसद रहते हुए उन्होंने जालंधर की आवाज संसद में उठाने का कार्य किया है। रिंकू ने कहा कि अब दोबारा मौका मिला तो जालंधर के सभी लंबित मुद्दों को वह केंद्र सरकार की मदद से हल करवाएंगे और इस जिले को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने जीत के लिए लोगों के सहयोग की मांग की। 

इस मौके पर कुलदीप दीपू, सुभाष भगत, गोपाल संगम, ओम प्रकाश, परवेश टांगरी, सतपाल भगत, सुभाष गोरिया, जनक राज भगत, राकेश राणा, राज कुमार राजू, प्रदीप काला, आशु भगत, लविश भगत, विक्की मौजूद थे |

Related posts

सुहागनों का पर्व करवाचौथ: जानें इस दिन क्या करें क्या न करें, पढ़ें व्रत कथा

अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लेने जालंधर पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार