Jalandhar में बढ़ता CRIME GRAPH: सुबह लुटेरों ने साइकिल सवार पर किया जानलेवा हमला, नकदी लूटी

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राईम)

जालंधर में दिन-प्रतिदिन लूट और चोरी के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यह घटना आज सुबह की है जब कुछ 5 से 6 गाड़ी सवार लुटेरों ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को घेरकर लूट लिया। पीड़ित साइकिल सवार अपना बचाव करता हुआ वहां से भाग निकला। जिसके पीछे तीन लुटेरे भी भागे और उन्होंने पीड़ित पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। यह घटना गुलाब देवी रोड की बताई जा रही है।

पीड़ित पर हमले के बाद लुटेरों ने उसकी जेब में पड़ा सामान व पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए। इस घटना की तस्वीरें घटनास्थल पर लगे किसी CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित साइकिल सवार इस घटना से इतना डर गया कि उसने इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं करवाई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।

Related posts

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

जालंधर में बेकाबू हुआ कैंटर, फ्लाईओवर से नीचे लटका

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार