Jalandhar में बढ़ता CRIME GRAPH: सुबह लुटेरों ने साइकिल सवार पर किया जानलेवा हमला, नकदी लूटी

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राईम)

जालंधर में दिन-प्रतिदिन लूट और चोरी के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यह घटना आज सुबह की है जब कुछ 5 से 6 गाड़ी सवार लुटेरों ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को घेरकर लूट लिया। पीड़ित साइकिल सवार अपना बचाव करता हुआ वहां से भाग निकला। जिसके पीछे तीन लुटेरे भी भागे और उन्होंने पीड़ित पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। यह घटना गुलाब देवी रोड की बताई जा रही है।

पीड़ित पर हमले के बाद लुटेरों ने उसकी जेब में पड़ा सामान व पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए। इस घटना की तस्वीरें घटनास्थल पर लगे किसी CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित साइकिल सवार इस घटना से इतना डर गया कि उसने इसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं करवाई। पुलिस का कहना है कि इस मामले की अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।

Related posts

जिले में गांव-गांव जाकर किसानों को पराली न जलाने का संदेश देंगी जागरूकता वैन, ADC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जालंधर पुलिस कमिश्नर ने “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए 23 पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

DAVIET के 3 छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में 7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज के साथ चयन