CP धनप्रीत के आदेश, प्रेगाबालिन कैप्सूल बिना बिल और रिकॉर्ड के खरीदने/बेचने पर रोक

दोआबा न्यूज़लाइन

बिना लाइसेंस के रखने, तय मात्रा से ज़्यादा रखने/बेचने पर रोक

जालंधर: जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इंडियन नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की सीमा में आने वाले इलाके में बिना लाइसेंस के प्रेगाबालिन कैप्सूल खरीदने/बेचने, तय मात्रा से ज़्यादा रखने/बेचने और बिना बिल और रिकॉर्ड के खरीदने/बेचने पर रोक लगा दी है।

यह आदेश 26.11.2025 से 25.01.2026 तक लागू रहेगा।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया