जालंधर में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को लगी गोली, इलाज के दौरान मौत  

अपनी कार्बाइन साफ करते हुए चली गोली

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक और बड़ी खबर दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के बबरीक चौक के पास पंजाब पुलिस के एक सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक सुरक्षा गार्ड को पीएपी से रिंकू पंडित की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। मृतक की पहचान जालंधर के राम दास नगर, चौगिट्टी एरिया के रहने वाले 48 वर्षीय रमणीक सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बेटियों का पिता था।

सूत्रों के अनुसार रमणीक सिंह बरीक चौक के पास स्थित रिंकू पंडित के घर पर ड्यूटी पर अपनी सरकारी कार्बाइन साफ कर रहा था, इस दौरान उसकी कार्बाइन से गोली चल गई। तभी गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो रमणीक सिंह खून से लथलथ जमीन पर पड़ा था। वह लोग तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार जांच में पता चला है कि गोलियां रमणीक सिंह की गर्दन के निचले हिस्से में लगीं और सिर से बाहर आ गई थीं। रमणीक के साथ घटनास्थल पर उसके साथ एक गनमैन भी मौजूद था। जिसने घटना की सूचना सबसे पहले अपने डिपार्टमेंट को दी। वहीं पुलिस के अनुसार घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं। आगे की जांच और मृतक की पत्नी के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। 

Related posts

जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का 1 साथी गिरफ्तार, 4 अवैध हथियार बरामद

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त