जालंधर के श्री राम चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: नगर निगम जालंधर के मेन गेट के ठीक बगल में बने भगवान श्री राम चौक में इतनी गंदगी देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा था, जिसे देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी को साथ लेकर श्री राम चौक की सफाई की। इस मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि घर के हिस्से देवरी से ही दिखते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि शहर में बड़े-बड़े चौक बन रहे हैं, जितने चौक हैं, उतने के ठेके मेयर और हलका इंचार्ज अपने चहेतों को दे रहे हैं, लेकिन शायद मेयर इस चौक को भूल गए हैं, हालांकि मेयर और कमिश्नर हर दिन इसी गेट से अपने ऑफिस जाते हैं और यह चौक गेट के ठीक बगल में है। बल्कि सभी चौकों को रेनोवेट करने से पहले इसी चौक से शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि यह चौक पूरी तरह से नगर निगम से बाहर है।

इस मौके पर नरेश वर्मा, रोहन चड्ढा, करण कौशल, करण सुमन, आलम, विपन कुमार, अमन खन्ना, राहुल धीर, मुनीश पाहवा, राजिंदर सहगल, आनंद बिट्टू, ब्रह्म देव सहोता, राजेश जिंदल, एडवोकेट विक्रम दत्ता, गौरव जस्सल मौजूद थे।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया