कांग्रेस शहरी ने बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(सतपाल शर्मा) : संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर माला अर्पण की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी, जालंधर उत्तरी के विधायक अवतार सिंह जूनियर, बावा हेनरी, पवन कुमार, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, डॉ. जसलीन सेठी, बलबीर अंगुराल, हरीश ढल, तरसेम लखोत्रा, एडवोकेट गुरजीत काहलों, एडवोकेट राजू अंबेडकर, एडवोकेट राजिंदर चौहान, बलराज ठाकुर, बचन लाल, हामिद मसीह, बलबीर कौर, जगदीश समरे, मास्टर शरीफ चंद, विकास संगर, संजू अरोड़ा, हुसन लाल, सुखजिंदर पाल मिंटू, निशांत घई, मुनीश पाहवा, अश्वनी सोंधी, रविंदर सिंह लाडी, विक्रम राज, हरपाल मिंटू, जगमोहन सिंह छाबड़ा, राजू आदिया, विक्की आबादपुरा, राजदीप, जितिंदर जॉनी, सुधीर घुग्गी, जगदीप सोनू संधर, यशपाल सफरी, राजिंदर सहगल, सुधीर घुग्गी, सूरज प्रकाश लाडी, दीपक तेला, राहुल, ब्रह्म देव सहोता, शिवम पाठक, रोहन चड्ढा, हरभजन सिंह, अशोक हंस, रवि बग्गा, नंद लाल, बलदेव राज दकोहा, सुरजीत कौर, आशा सभरवाल, रंजीत राणो, वंदना मेहता, मनदीप कौर, वंशिका मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश