जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर(पूजा मेहरा) जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने शहर के व्यापारियों के पक्ष में जीएसटी विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर पंजाब सरकार और जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी सुरिंदर कौर ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार जो जीएसटी विभाग के जरिए दुकानों पर छापेमारी कर शहर के व्यापारियों और कारोबारियों को परेशान कर रही है। जबकि आप सरकार बनने से पहले आप नेता कहते थे कि आप सरकार व्यापारियों की सरकार होगी। व्यापार से जुड़ा कोई भी काम व्यापारियों से पूछे बिना नहीं होगा।

इंस्पेक्टरी राज को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा लेकिन आज पंजाब के व्यापारी इस मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं और सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और दिल्ली के आप नेता चुनाव से पहले पंजाब के व्यापारियों के साथ मीटिंग करते थे और कहते थे कि अगर पंजाब में आप सरकार बनती है, तो व्यापारियों को पूरा सम्मान मिलेगा। लेकिन आज बिल्कुल उल्टा हो रहा है। व्यापारी मौजूदा सरकार से परेशान हैं।

इस मौके पर जगदीश कुमार दकोहा, प्रेम नाथ दकोहा, राजेश जिंदल टोनू, रशपाल जाखू, रनदीप सिंह लक्की संधू, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, पवन कुमार, राजिंदर चौहान, नरेश वर्मा, गुरजीत सिंह काहलों, राकेश कुमार, जगजीत जीता, रोहन चड्ढा, निशांत घई, जतिंदर जोनी, मंगा सिंह मुधर, दीना नाथ, हरपाल मिंटू, डॉ. जसलीन सेठी, सुभाष चंद्र ढल, सतपाल मिक्का, अवतार विरदी, बचन लाल, नवदीप जरेवाल, साहिल सहदेव, हरभजन सिंह, लक्की बस्ती मिट्ठू, विपन कुमार, सोनू संधर, परमजीत सिंह बल, ब्रह्म देव सहोता, विक्रम दत्ता, रविंदर लाडी, अश्वनी शर्मा, तिलक राज चोहकन, हरजोध सिंह, कुलबरन सिंह, शिवम पाठक, आतम प्रकाश पाशी, धर्म पाल, प्रेम सैनी, आलम, अनिल कुमार, अशोक हंस, सुधीर घुग्गी, मनीष गुप्ता, रोहन चड्ढा, करण कौशल, अरुण सहगल, करण सुमन, जगमोहन छाबड़ा, अंगद दत्ता, रवि बग्गा, यशपाल सफरी, विक्की आबादपुरा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

नहीं रहे वेटरन एथलीट फौजा सिंह, टर्बन टॉरनेडो नाम से थे मशहूर

जालंधर में बोलेरो कार चालक का पंजाब पुलिस ने किया हेलमेट का चालान